छत्तीसगढ़दुर्घटना

हाइवा समेत गहरे क्रेशर खदान में गिरा ड्राइवर…अस्पताल ले जाते वक्त हुई ड्राइवर की मौत.. खदान में शव लेकर पहुंचे परिजन…
मुआवजे की कर रहे मांग, पुलिस भी मौके पर पहुंची…!

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट सीता टंडन

हाइवा समेत गहरे क्रेशर खदान में गिरा ड्राइवर…अस्पताल ले जाते वक्त हुई ड्राइवर की मौत.. खदान में शव लेकर पहुंचे परिजन…
मुआवजे की कर रहे मांग, पुलिस भी मौके पर पहुंची…!

अकलतरा के वाणी मिनरल्स तरौद में हाईवा चालक हाईवा सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाते हुए रास्ते पर भी उसकी मौत हो गई । घर वालों ने मुआवजे को लेकर चक्का जाम कर दिया । वाणी मिनरल्स के द्वारा हाईवा चालक के परिजनों को दो लाख का मुआवजा दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार हाईवा चालक सौखीराम पिता लतेल राम उम्र 52 वर्ष निवासी तरौद आज शाम हमेशा की तरह हाईवा लेकर तरौद के वाणी मिनरल्स में आ रहा था , अचानक ही गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने के कारण हाईवा चालक सौखी राम हाईवा सहित गहरे क्रशर खदान में गिर पड़ा । जब आसपास मजदूरों ने गिरने की आवाज सुनी तो जाकर खदान में देखा तो वह वहां सौखीराम पड़ा हुआ तड़प रहा था तब मजदूरों ने उनके घर वालों को फोन किया और वहां जाकर देखा तो सौखीराम हाइवा में बुरी तरह फंसा था । हाइवा चालक को बुरी तरह फंसा देख क्रशर खदान मालिक ने गैस कटर मेकेनिक को बुलवाया और हाइवा के कुछ भागों को गैस कटर से कटवाया और सौखीराम को बाहर निकाला और उसे बिलासपुर सिम्स ले जाया गया लेकिन इतनी ऊपर से हाईवे सहित गिरा सुखीराम बहुत गंभीर रूप से ज्यादा घायल हो जाने के कारण रास्ते पर ही उसने दम तोड़ दिया ।

सौखीराम को हाइवा से निकालने में चार घंटे लगे । इस बीच सौखीराम बहुत बुरी तरह तड़प रहा था । घर वालों ने सौखीराम का शव खदान में रखकर मुआवजे की मांग की अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची गांव के लोगों ने भी पहुंचकर हंगामा करना शुरू किया तब वाणी मिनरल्स के मालिक ने परिजनों को 2 लाख का मुआवजा देकर आंदोलन शांत कराया और सौखीराम के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा ।

Related Articles

Back to top button