
बीजापुर में सर्व समाज ने मनाया संविधान दिवस…!
बीजापुर में सर्व समाज ने संविधान दिवस मनाए। नया बस स्टैण्ड में स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा में पुष्प एवं माल्यार्पण अर्पित कर नमन किया गया। संविधान की जय हो, बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगाए। संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि महादेव कावरे दुर्ग कमीश्नर द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई ,और सभी ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया।इस मौके पर गुज्जाराम पवार, कमलेश्वर सिंह पैकरा, कैलाश रामटेके,अमित कोरसा
श्याम करकू, यतिन्द्रर नायर ,एन लक्ष्मीनारायण निषाद,जगदीश झाडी,के डी झाड़ी,गुलशन राव,रमेश झाड़ी,प्रकाश कावरे,अजय दुर्गम ,थानेश्वर तोगर आदि सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।