स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर बेलतरा में मना संविधान दिवस

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर बेलतरा में मना संविधान दिवस

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

नेवसा:– स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर बेलतरा मे मना सन्विधान दिवस
भरतीय सन्विधान के निर्माता डॉ भीमराव आम्बेडकर साहब का पूजा करके सन्विधान दिवस मनाया गया l सबसे पहले विद्यालय के बच्चो द्वारा रैली निकालकर ग्राम बेलतरा के भीम चौक मे बाबा साहब आम्बेडकर की प्रतिमा पर विद्यालय से बच्चो एवं समस्त स्टाफ उपस्थित होकर पूजा करके रैली को आगे बढाया गया और बच्चो द्वारा बाबा साहब की जयकारे लगाये गये l इस बिच विद्यालाय से गगन कौशिक ने बाबा साहब और भारतीय सन्विधान के बारे प्रकाश डाला बच्चो को बताया गया की आज के दिन को राष्ट्रिय कानून दिवस भी कहते है 26 नवंबर 1949को भारत के सन्विधान सभा ने भारत के सन्विधान को अपनाया और 26 जनवरी 1950को भारतीय सन्विधान को लागू किया गया l सन्विधान को तैयार करने मे 2वर्ष 11 माह 18 दिन लगे थे l उस समय सन्विधान सभा मे 248सदस्यो ने हस्ताक्षर किया l उक्त जानकारी को देने के पस्चात बच्चो द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गयी छत्तीसगढ़ी गीत पर जिसमे हरेली, सुवा, कर्मा, जसगीत, भोजली, राऊत नाच, छेरछेरा, होली गीत पर बच्चो द्वारा नृत्य प्रदर्शन किये l बच्चो मे बहोत ही उत्साह रहा और समस्त स्टाफ भी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बानाये साथ मे सभी ने बाबा साहब का धन्यवाद किया l

Share This Article