आरपीएफ के बैरक में संदेही ने फांसी लगाई मनेंद्रगढ़ के आरपीएफ थाने में केबल चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए बिजुरी से लाए गए युवक ने शुक्रवार सुबह बैरक में फांसी लगा ली। सुबह युवक का फांसी पर झूलता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया।
मनेंद्रगढ़ एवं बिजुरी रेलवे स्टेशनों में हंगामें की आशंका पर आरपीए.जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर-अनूपपुर रेल खंड में बौरीडांड से बिजुरी के बीच एक माह में रेलवे के सिग्नल के लिए लगाए जाने वाले तांबे के तारों की चोरी की पांच घटनाएं हुईं। इनमें आरपीएफ थानों में FIR दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच में लगी आरपीएफ टीम को बिजुरी निवासी दिलीप तिर्की (35) के घर के पास जले हुए केबल के अवशेष मिले।मनेंद्रगढ़ में तैनात किए गए आरपीएफ व पुलिस जवानजले अवशेषों को रेलवे के टेक्निकल टीम ने रेलवे केबल का बताया। मामले में पूछताछ के लिए आरपीएफ मनेंद्रगढ़ की टीम ने दिलीप तिर्की को गुरूवार को उठाया।सुबह फांसी में झूलता मिला शव दिलीप तिर्की को पूछताछ के लिए आरपीएफ बैरक में रखा गया था। बैरक से लगा हुआ बाथरूम भी है। शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे आरपीएफ जवानों ने बैरक की जांच की तो वह बैरक में नहीं दिखा। जांच में बाथरूम के पास दिलीप तिर्की का पाइप में फांसी में झूलता हुआ शव मिला। घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। अंबिकापुर, बिजुरी, शहडोल, पेंड्रारोड सहित अनूपपुर से आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस जवानों को मनेंद्रगढ़ एवं बिजुरी रेलवे स्टेशनों पर तैनात कर दिया गया है।घटना की सूचना पर SDOP मनेंद्रगढ़ LX टोप्पो, SDM लिंग राज सिदार, मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी सुनील तिवारी मौके पर पहुंचे। अंबिकापुर एवं बिलासपुर से फारेंसिक टीमें मौके पर पहुंची हैं। शव को जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। कस्टडी में मौत से हंगामें की आशंका को देखते हुए आरपीएफ एवं पुलिस अधिकारी सतर्क हैं।मृतक पर दर्ज हैं कई मामले मृतक दिलीप तिर्की का बिजुरी व मनेंद्रगढ़ में अपराधिक रिकार्ड है। उसपर पहले भी रेलवे की संपत्ति चोरी करने का आरोप लग चुका है। मनेंद्रगढ़ आरपीएफ थाने में लालपुर, मनेंद्रगढ़ निवासी एक अन्य युवक को भी मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़कर रखा गया था। हालांकि वह बैरक से बाहर था। मनेंद्रगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Editor In Chief