Chhattisgarh sukana: थाना पुसपाल पुलिस ने किया अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही … अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट ज्ञानवती भदोरिया

Chhattisgarh sukana: थाना पुसपाल पुलिस ने किया अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही … अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सुकमा पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा के मार्गदर्शन एवं अति० पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, ओम चंदेल के निर्देशन व पुलिस अनु० अधिकारी तोंगपाल श्री तोमेश वर्मा के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध शराब के तस्करी की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान तहत् मुखबीर सूचना पर थाना पुसपाल से निरीक्षक प्रमोद कश्यप के हमराह स्टाफ के ग्राम नेतानार मंदिरपारा निवासी अशोक बघेल पिता इंदर बघेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम किंदरवाड़ा कोकराल थाना पुसपाल के दुकान की तलाशी लेने पर अलग-अलग कंपनी के अंग्रेजी शराब कुल 43 नग बीयर एवं विस्की बरामद किया गया। अवैध शराब के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त अवैध अंग्रेजी शराब को ओडिसा के मलकानगिरी से लाकर बिकी करने हेतु अपने दुकान में रखना बताया। उक्त कृत्य पर आरोपी के विरूद्ध थाना पुसपाल में अपराध क्रमांक 10/22 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कश्यप, सउनि बनवाली सोनकर, प्र०आर० पंकज भोई, गीतेश्वर सलाम, भीमा कवासी, मनीष खाण्डे, स.आर. दुधी हड़मा का विशेष योगदान रहा।

Share This Article