यूथ कांग्रेस बेलतरा विधानसभा से रोशन बने सचिव

बेलतरा/ नेवसा:– यूथ कांग्रेस बेलतरा विधानसभा से रोशन बने सचिव वर्तमान में हुए युथ कांग्रेस की चुनाव का परिणाम पूरी तरह से घोषित कर दिया गया हैं जिसमें रोशन कश्यप को बेलतरा विधानसभा से युथ कांग्रेस का सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं जिससे ग्रामवासी में हर्ष और खुशी का माहौल बना हुआ है गौरतलब हो यूथ कांग्रेस चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के बीच सदस्यता अभियान चलाने को लेकर जमकर प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी, उम्मीदवार व समर्थकों ने सदस्यता अभियान चलाने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी। एंड्रायड फोन के जरिए कांग्रेस की विचारधारा से सहमति दर्ज कराने वाले युवाओं को जोड़ने का काम किया। मेंबरशिप भी कराई और अपने पक्ष में वोट डलवाने का काम भी किया। चुनाव परिणाम को लेकर दिग्गजों के साथ ही उम्मीदवार व समर्थकों के बीच दावे और अटकलबाजी का दौर जारी था जो अब परिणाम आते ही थम गया। रोशन कश्यप ने नई जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने और संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही यूथ कांग्रेसी नेताओं ने कहा किए कांग्रेस सचिव की जिम्मेदारी मिलने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.सुरेश कश्यप, शेखर बैशवाडे,, प्रेमचंद कश्यप, नागेंद्र कश्यप, मनीष कश्यप, अनीश कश्यप, ने रोशन कश्यप को शुभकामनाएं दी हैं।