राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

: बिलासपुर में महिला ने जीभ काटकर शिव मंदिर में चढ़ाई, हालत गंभीर

, 04 Sep 2020

बिलासपुर सवितर्क न्यूज रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेवसा में एक महिला ने अपनी जीभ काट कर बहिया महादेव शिव मंदिर में अर्पित कर दी। ग्रामीण उसे लेकर अस्पताल जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार नेवसा में स्थित शिव मंदिर के प्रति ग्रामीणों की आस्था गहरी होने के कारण पूजा अर्चना करने प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंचते हैं। शुक्रवार को एक महिला रामकली सूर्यवंशी पति भगवान दिन सूर्यवंशी (55) शिव मंदिर पहुंचकर जीभ काटकर चढ़ा दी। रामकली प्रतिदिन की तरह शुक्रवार तड़के सोकर उठी

nextStory

इसके बाद स्नान आदि से निवृत होकर गांव के ही बहिया महादेव शिव मंदिर पहुंची, जहां पूजा अर्चना के बाद उसने अपने ही हाथों ब्लेड से अपनी जीभ काटकर मंदिर में भगवान शिव को अर्पित कर दी। इसके बाद महिला बेसुध होकर वहीं गिर गई। जीभ कटने की वजह से मंदिर परिसर में खून फैल गया।

कुछ घंटे बाद जब अन्य लोग पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने यह देखा, इसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। गांव में कुछ लोग इसे अंधश्रद्धा कहकर आलोचना भी कर रहे थे। वहीं कुछ जागरूक महिला को लेकर अस्पताल रवाना हो गए हैं।

Share this Article