| Fri, 04 Sep 2020 सवितर्क न्यूज
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के एक जिला न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न आरोपों की अनुशासनिक जांच पर रोक लगा दी है। एक महिला न्यायिक अधिकारी ने जिला न्यायाधीश के खिलाफ आरोप लगाया है। शीर्ष कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से जवाब मांगा है। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ कहा कि जब कोई ऊपरी अदालत के न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नत के लिए विचार करने के क्षेत्र में आ जाता है तो अब यह एक परंपरा सी बन गई है। शीर्ष कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी। हाई कोर्ट ने जिला न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न जांच को हरी झंडी दे दी थी। जिला न्यायाधीश के नाम पर हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नत किए जाने पर विचार होना था। 14 अगस्त को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जिला न्यायाधीश की याचिका खारिज कर दी थी। अधीनस्थ न्यायिक सेवा की एक महिला न्यायिक अधिकारी ने सात मार्च 2018 को जिला न्यायाधीश के खिलाफ कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।
Editor In Chief