लंबे अरसे से मानो शीत निद्रा में चल रही मुंगेली पुलिसिंग अचानक नए थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह के आने से ही करवट लेकर न सिर्फ जाग पड़ी है बल्कि सरपट भागने भी लगी है। मुंगेली पुलिसिंग को नया धार देते थानेदार विश्वजीत सिंह ने पदभार संभालने के साथ ही लगातार कार्यवाही आरम्भ कर दी है। ताबड़तोड़ कार्यवाही से मुंगेली कोतवाली थाना क्षेत्र के अपराधियों के होश उड़े हुए हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मुंगेली कोतवाली थाना द्वारा लगातार अभियान चलाकर अवैध जुआ, सट्टा आबकारी एक्ट, नशीले पदार्थों के कारोबार और अन्य अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है। 18 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक अवैध शराब के 4 प्रकरणों में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वही जुआ के तीन मामलों में 13 आरोपी पकड़े गए हैं ।
अवैध गांजा के मामले में भी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।वही सट्टे के 10 प्रकरणों में 10 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लाखों की सट्टा पट्टी और हजारों रुपए नगद कोतवाली मुंगेली पुलिस ने जब किए हैं । नए थानेदार के पहुंचते ही मुंगेली में चल रहे अवैध जुआ सट्टा शराब नशीले पदार्थ के कारोबारियों के होश फाख्ता हो चुके हैं । हर दिन हो रही कार्यवाही से एक तरफ अपराधी सहमे हुए हैं तो वहीं स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है , क्योंकि इस तरह की कार्यवाही उन्होंने एक लंबे अरसे बाद देखी है। नए थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने थाना स्टाफ से भी दो टूक कह दिया कि पूर्व में जो कुछ चल रहा था उसे भूल जाए और अब मुंगेली में अपराधियों की खैर नहीं होनी चाहिए। इसीलिए हर दिन हो रही कार्यवाही में लगातार अपराधी पकड़े जा रहे हैं, जिससे उनका हौसला पस्त हो रहा है । उम्मीद की जा रही है कि अगर यही कार्यप्रणाली जारी रही तो अपराधियों के गढ़ बन चुके कई इलाकों से अवैध कारोबार का जल्द ही खात्मा हो जाएगा।
Editor In Chief