रायगढ

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायगढ़ :-नशीली दवाओं के गोरक धंधा तस्कर मुश्ताक खान NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार

रायगढ़ :-नशीली दवाओं के तस्कर मुश्ताक खान NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार

● आरोपी से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल व सिरप बरामद

रायगढ़ [सवितर्क न्यूज] रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलुपारा, धौराभांठा क्षेत्र में कुछ समय से नशीली दवाइयों - कोरेक्स सिरप, कैप्सूल के खाली डिब्बे व दवाई के पत्ते सार्वजनिक स्थानों पर फेंके हुए मिल रहे थे जिसे लेकर तमनार के प्रभुद्धजनों द्वारा टी.आई. तमनार को कॉल कर युवावर्ग को इस नशे से निकालने का आग्रह किये । थाना प्रभारी द्वारा इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए स्टाफ एवं मुखबिर तैनात किये । स्टाफ ने बताया कि नशीली दवाओं के साथ कुछ लड़के व्टाईटनर व थिनर का भी उपयोग नशा के रूप में कर रहे हैं । जिस पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक अभिनवकांत सिंह थाने के सूचना संकलनकर्ता आरक्षक अरविंद पटनायक को इन नशाखोरों को नशीली दवाएं एवं नशीले पदार्थ के उपलब्ध कराने वाले का पता लगाने के लिये निर्देशित किये । आरक्षक अरविंद पटनायक द्वारा सक्रियता दिखाते हुए अपने मुखबिरों को एलर्ट किये फिर अपने एक मुखबिर को गुरुवार की देर शाम ग्राहक बनाकर संदेही के पास सामान का सौदा करने भेंजे । मुखबिर से संकेत मिलने के बाद थाना प्रभारी अभिनवकांत के नेतृत्व में ए.एस.आई. दूर्गा चरण साहु , आरक्षक अरविंद पटनायक और सैनिक दुर्गा प्रसाद लकडा आरोपी को कोरेक्स सिरप और नशीली कैप्सूल के साथ धर दबोचे । आरोपी *मुस्ताक खान पिता जहुर खान उम्र 27 वर्ष निवासी पेलमा तमनार थाना* से *100 नग कोरेक्स सिरप व 552 नग स्प्समो प्रोक्सीन प्लस कीमत करीबन 20 हजार रुपये* जप्त किया गया है । थाना तमनार में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 297/ 2020 धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है 

Share this Article