समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के समय में 15 फरवरी तक वृद्धि करने व असमय बारिश से फसल को हुए नुकसान का मुआवजा राशि किसानों को तत्काल प्रदान करने की मांग

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पाली, शशिमोहन कोशला-समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के समय में 15 फरवरी तक वृद्धि करने व असमय बारिश से फसल को हुए नुकसान का मुआवजा राशि किसानों को तत्काल प्रदान करने की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी मण्डल पाली के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पाली को ज्ञापन सौपा । राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ छल कर रही हैं तथा उक्त मांगे यदि 3 दिवस के भीतर पूर्ण नही की जाएगी तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला मंत्री अजय जायसवाल, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल, किसान मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष हरि साहू, भाजयुमो प्रदेश सदस्य मुकेश कौशिक, पूर्व पार्षद रामविलास जायसवाल, प्रयाग नारायण शांडिल्य, भाजयुमो महामंत्री विशाल मोटवानी, सुजीत सिंह, नीलेश, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे.

Share This Article