रतनपुर खेलगाँव नवागाँव में आयोजित हुआ, बालिका कबड्डी अभ्यास मैच

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रतनपुर खेलगाँव नवागाँव में आयोजित हुआ बालिका कबड्डी अभ्यास मैच

रतनपुर से हरीश माड़वा-रतनपुर से 10 किलोमीटर दूर खेलगाँव नवागाँव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर ओंकारा स्पोर्टिंग के तत्वाधान में पानी टंकी खेल मैदान पर बालिका कबड्डी मैच का आयोजन किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एन आई एस कबड्डी कोच ओंकार जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई बालिका कबड्डी खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने और उनके हुनर को पहचान कर राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए खेलगाँव के पानी टंकी मैदान पर गांधी जी की पुण्यतिथि पर आसपास के,बालिका कबड्डी खिलाड़ियों का अभ्यास मैच कराया गया.
जिसमें आसपास के अपने-अपने गाँव मे अभ्यास करने वाली खिलाड़ियों के बीच लीग पद्धत्ति से मैच खेला गया. जिसमें खैरा, बछालीखुर्द,पोंडी, चपोरा ,
कोरबा भांवर,रतनपुर और मेजबान टीम खेलगाँव नवागाँव के बालिका कबड्डी खिलाड़ियों भाग लिया. इन सभी बालिका कबड्डी टीम को सभी एक दूसरे टीम के साथ मैच कराया गया,
जिसमें रतनपुर की टीम ने अपने लीग के सभी मैच में जीत दर्ज़ कर प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर बछालीखुर्द की टीम और तृतीय स्थान पर उभरती हुई कबड्डी टीम मेजबान खेलगाँव नवागाँव की बालिका टीम रही, चतुर्थ स्थान पर खैरा की टीम रही, इन बालिका खिलाड़ियों को नगद राशि प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन अथितिगण द्वारा किया गया.
इस दौरान 15 वर्षो से नशा मुक्ति अभियान चला रहे रेलवे में सब इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ मनीष यादव , डॉ. सुरेश बंजारे , सेवानिवृत्त इंडियन आर्मी धर्मेंद्र कैवर्त, इंजीनियर सियाराम सिदार , छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान परदेशी धुर्वे अथितिगण के रूप में उपस्थिति हुए.
मैच को संपन्न निर्णायक जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के धनसिंह पोर्ते (शिक्षक), गुलाब श्याम,कैलाश पोर्ते ने कराया व स्कोरिंग अभिमन्यु पोर्ते (शिक्षक), मैच के कॉमेंट्री तेजराम जायसवाल ने किया.
इस बालिका कबड्डी अभ्यास मैच को सम्पन्न कराने में खेलगाँव के डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल,गोविन्दा जायसवाल,संजय आदि खिलाड़ियों का विशेष सहयोग रहा.

Share this Article