पौंसरा हायर सेकेण्डरी स्कूल के 15-18 वर्ष के विद्यार्थियों ने कराया ,कोविड वैक्सीनेशन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रतनपुर, हरीश माड़वा-पौंसरा हायर सेकेण्डरी स्कूल के 15-18 वर्ष के विद्यार्थियों ने कराया ,कोविड वैक्सीनेशन
बिलासपुर ज़िले के बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत बिल्हा ब्लॉक के पौंसरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 3 जनवरी 2022 को 15-18 वर्ष के विद्यार्थियों का को-वैक्सीनेशन किया गया.इसमें यहां के विद्यालय के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं में ख़ासा उत्साह देखा गया. इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की भूमिका सराहनीय रही, वहीं पौंसरा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य श्रीमति कविता दत्ता ने कहा कि इस वैक्सीनेशन में यहां के छात्र-छात्राओं में काफ़ी खुशी देखी जा रही है. इस टीकाकरण अभियान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखराम के प्रभारी चिकित्सक डा.मनोज कुमार दुबे ने कहा कि हमारा लक्ष्य 100 ‘/. टीकाकरण कर देश को कोविड मुक्त करना है.

Share this Article