तिफरा पुलिस कालोनी, बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पास से शराब दुकान तत्काल हटाओ अनिश्चितकालीन धरना में समर्थन:- आप नेता अनिलेश मिश्रा ने दिया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

तिफरा पुलिस कालोनी, बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पास से शराब दुकान तत्काल हटाओ अनिश्चितकालीन धरना में समर्थन:- आप नेता अनिलेश मिश्रा ने दिया

छत्तीसगढ़/बिलासपुर:- आज दिनांक 03/01/2022 दिन सोमवार को स्थान नेहरू चौक बिलासपुर के पीपल पेड़ के पास बिलासपुर के साथी राकेश यादव जी ने पुलिस कालोनी तिफरा के पास स्थित शराब दुकान के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है, जिसमे आम आदमी पार्टी से आप नेता अनिलेश मिश्रा यूथ प्रदेश सह सचिव और कांग्रेस से संजय जी, भाजपा से अंकुर तिवारी आई सेल नेताओं के एक मंच पर समर्थन दिया.

Share this Article