प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखराम के तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखराम में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन
रतनपुर, हरीश माड़वा-बिलासपुर ज़िले के रतनपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-लखराम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को कोरोना से बचाव हेतु 15 से 18 वर्ष के बच्चों को को-वैक्सीन टीकाकरण अभियान 3 जनवरी 2022 से प्रारंभ हुआ.
इस अवसर पर ज़िला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सैमुअल ने बताया कि प्रत्येक बच्चों को टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए जिससे कोरोना को पूरी तरह हराया जा सके, उन्होंने यह भी कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इसका कोई दुष्परिणाम नहीं है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखराम के प्रभारी चिकित्सक डॉ.मनोज कुमार दुबे ने कहा 15-18 वर्ष के बच्चों को अधिक से अधिक को-वैक्सीन टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है.