Chhattisgarh: बीजापुर में मुखबिरी के शक में माओवादियों ने कर दी युवक की हत्या
(संवाददाता सिरोज विश्वकर्मा)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर एक कायराना हरकत को अंजाम देते हुए एक ग्रामीण युवक की हत्या कर दी है। मुखबिरी के आरोप लगाकर धारधार हथियार से हमला कर दिया वारदात को अंजाम। घर से निकालकर जनमिलिशिया के 4-5 सदस्यों ने हेमंत बंडी की निर्मम हत्या। बासागुड़ा थानाक्षेत्र के तिम्मापुर गांव का मामला। SP कमलोचन कश्यप ने दी घटना की जानकारी ।
Editor In Chief