महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्द टिप्पणी पर कालीचरण महाराज दो दिन की पुलिस रिमांड पर
रायपुर। महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार किये गये कालीचरण महाराज को आज माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट रायपुर चेतना ठाकुर के कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 25 और 26 दिसंबर को दो दिवसीय धर्मसंसद आयोजित की गई थी। धर्म संसद में देश भर के साधु-संतों ने हिस्सा लिया था। धर्म संसद के दूसरे और अंतिम दिन इसी सभा में कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड्से की तारीफ की जबकि महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी की थी और मंच से उतरने के बाद फरार हो गये थे। फिर विवादित बयान को लेकर खुद के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद कालीचरण ने भड़काऊ वीडियो जारी किया था। पुन: 27 दिसंबर को कालीचरण महाराज ने एक और वीडियो जारी कर महात्मा गांधी के बारे में अपशब्द कहे थे। इसमें उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी को गाली देने का मुझे कोई अफसोस नहीं है। मुझे फांसी भी दे दोगे तब भी मैं अपने सुर बदलने वाला नहीं हूं। ऐसी एफआईआर से मुझ पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। मैं गांधी विरोधी हूं और इसके लिये फांसी भी मुझे स्वीकार है।