पढ़ना लिखना अभियान के तहत आज 30 सितम्बर 2021 को महापरीक्षा का आयोजन कोटा विकास खंड अंतर्गत 32 केंद्र में किया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोटा, मोहम्मद रज्जाक-पढ़ना लिखना अभियान के तहत आज 30 सितम्बर 2021 को महापरीक्षा का आयोजन कोटा विकास खंड अंतर्गत 32 केंद्र में किया गया। संकुल स्त्रोत केन्द्र पुडू के अंतर्गत परीक्षा केंद्र प्राथमिक शाला सेकर , पूर्व माध्यमिक शाला तेन्दुभाठा , प्राथमिक शाला कुम्हडाखोल , पूर्व माध्यमिक शाला पुडू व बछाली खुर्द संकुल अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला बछाली व भैसाझार
इन परीक्षा केंद्र का निरीक्षण विकास खण्ड कोटा द्वारा गठित दल के प्रभारी श्रीमति संध्या जायसवाल सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी , सदस्य जयप्रकाश वैष्णव शैक्षिक समन्वयक संकुल खैरा, बलदाऊ सिंह श्याम प्राथमिक शाला तिलकडीह , श्रीमति बिना निर्मलकर प्राथमिक शाला पोंड़ी की संयुक्त दल द्वारा किया गया।
सभी परीक्षा केंन्द्रों में असाक्षर परिक्षार्थियों की उपस्थिति उत्साहवर्द्धक थी। परीक्षा केंद्र प्राथमिक शाला सेकर में उत्साहित महिला परीक्षार्थियों द्वारा निरीक्षण दल की उपस्थिति में परीक्षा उत्सव का आनन्द लिया गया.

Share This Article