रतनपुर से हरीश माड़वा की ख़ास ख़बर



ब्रेकिंग न्यूज़—-, बिलासपुर ज़िले के अंतर्गत रतनपुर थाना अंतर्गत बेलतरा में रतनपुर पुलिस को विगत 2 दिन से चोरी के कोयले को डम्प कर रखने की सूचना मिल रही थी जिस पर रतनपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बेलतरा में एक बन्द पड़े डिपो में छापा मारा जहाँ से 120 टन स्टीम कोयला, एक jcb,एक कार जप्त कर41 (1) 4 की तहत कार्यवाही जारी है यह अवैध प्लाट जो कि किसी शन्तु सिंधी , आकाश सिंघल और रोहित कश्यप का बताया जा रहा है.


 
			 
                                