धर्म-कला -संस्कृतिराष्ट्रीय

ईद-उल-फितर में नमाज अदा करके बड़ों और बच्चों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी

Advertisement

ईद-उल-फितर में नमाज अदा करके बड़ों और बच्चों ने एक दूसरे को  मुबारकबाद दी

असलम खान,जांजगीर -चांपा,रमजान के पाक माह तीस दिन रोजा मुकमल करने के बाद ईद उल फितर की नमाज अदा की जाती है इस पाक माह मुस्लिम समुदाय के लोग  तीस दिन रोजा रहकर नमाजे तरबी अदा करते है ये तीस उन सभी मुस्लिम भाईओ के लिए बहुत ही इबादत का महीना है इस पाक माह में कुरान शरीफ नाजिल हुआ था इस लिए मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रहा कर नमाजे ईद अदा करते है सभी गीले शिकवे भूल कर एक दूसरे को गले लगते नमाजे मुल्के हिंदुस्तान की ईफाजत कोरोना जैसी महामारी बीमारी से हमारे हर हिंदुस्तानी भाइयो को फहफ़ूज राखे और सभी भाइयो के रोजी रोटी के लिए इस पाक माह के सदके में इस्पेसल दुवा किया गया हैईद का पर्व सभी के जीवन में खुशियां एवं भाई-चारे लेकर आएगा तथा अमन-चौन, सौहार्द्र और एकता का संदेश देगा। बच्चे ने कहा कि इस अवसर पर मैं इबादत करता हूं कि देश और प्रदेश को जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिले। साथ ही लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के दिये गये निर्देश का पालन करते हुए पर्व मनाएं।ईद का यह पर्व परस्पर प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक है। यह पर्व हमें ऊंच-नीच, छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर एक – दूसरे को गले लगाने का संदेश देता है। ईद, वास्तव में सामाजिक समरसता का त्यौहार है। मुख्यमंत्री ने खुशी के इस पर्व को लोगों से सदभाव के साथ मनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री के बातो को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से घरों में ही नमाज अदा करने और देश-प्रदेश की तरक्की, खुशहाली और अमन-शांति के लिए दुआ करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button