महिला सशक्ति मंच की अध्यक्ष पूजा प्रजापति द्वारा जरुरतमंदों को भोजन वितरण

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

महिला सशक्ति मंच की अध्यक्ष पूजा प्रजापति द्वारा जरुरतमंदों को भोजन वितरण

जरूरतमंदों को कराया गया भोजन बिलासपुर महिला सशक्ति मंच की अध्यक्ष पूजा प्रजापति द्वारा आज दिनांक 3, 5 ,2021 को जरूरतमंदों के लिए पूरी सब्जी एवं पानी पहुंच का वितरण किया गया हरदेव लाल मंदिर पुराना बस स्टैंड काली मंदिर एवं रेलवे स्टेशन में वितरण किया गया जिस में उपस्थित

महिला सशक्ति मंच के अध्यक्ष पूजा प्रजापति महामंत्री विजय लता सोनी वृंदा भाई प्रजापति अंजलि साहू धर्मेंद्र गौतम हिमांशी प्रजापति सिया बाई सूर्यवंशी मुकेश सूर्यवंशी ने हाथ बटाया महिला सशक्ति मंच द्वारा आए दिन जरूरतमंदों के लिए भोजन का व्यवस्था किया जा रहा है और आगे भी कोशिश करते रहेंगे कि कोई भी भूखा पेट ना रहे /// सभी से निवेदन है कि बेवजह घर से बाहर ना निकले अपना ख्याल रखें महिला सशक्ति मंच सदस्य उपस्थित थे

Share This Article