नगर पालिका परिषद रतनपुर के वार्ड क्र. 10 ओछिनापारा में पेयजल के लिए 1 कि.मी. दूर का सफ़र
रतनपुर, हरीश माड़वा-नगर पालिका परिषद रतनपुर के वार्ड क्र. 10 ओछिनापारा में पेयजल के लिए लगभग 1 कि.मी. दूर का सफ़र क्या करना पड़ता है, इस गांव में हैंडपंप की संख्या लगभग 4 है परंतु सही रूप से इस नल में पानी दो ही नल से प्राप्त होता है बाकी टेपनल द्वारा नवापारा से पानी आपूर्ति होता है,
वह भी पूरी तरह से टेपनल लगा नहीं है. इसके कारण गांव में पानी की समस्या हो जाती है क्योंकि इस समय नहर के ऊपर से पुल व ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है
जिसके कारण नहर में पानी नहीं आने से निस्तारी हेतु पानी की समस्या भी आ रही है , पीने के पानी के लिए गांव के कई लोग दर-दर भटक रहे हैं और 1 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है , जिस पर नगर पालिका परिषद् रतनपुर को ध्यान देने की जरूरत है .
Editor In Chief

