गणेश नगर वार्ड क्र.-46 वार्ड वासियों की सहयोग से कचरा उठाने के लिए रिक्शा प्रदान किया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

गणेश नगर वार्ड क्र.-46 वार्ड वासियों की सहयोग से कचरा उठाने के लिए रिक्शा प्रदान किया गया

आज गणेश नगर वार्ड क्र.-46 में *नालियो के सफाई के बाद मलबा उठाव के लिए जीनत विहार फेस-1 के सौजन्य से रिक्शा प्रदाय किया गया।* इस नेक कार्य के लिए वार्ड पार्षद *श्री इब्राहिम खान अब्दुल जी* समस्त कॉलोनी वासियो का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किये।

और आगे भी ऐसे नेक कार्यो के लिए वार्ड वासियो को प्रोत्साहन किये। इस अवसर पर श्री संडे जी, अंसार भाई, तिवारी जी, नियाज भाई, सलीम भाई, वर्मा जी, बाबा भाई, पप्पू जी, इमरान जी, बेनी जी, रहमतुल्लाह जी, के के मिश्रा जी, रजनी जी, साहू जी, अमर दास जी, समारू दास जी, हेमंत चंद्रा जी, जेठवार जी, लखन जी, मुबारक जी पार्षद प्रतिनिधि राज बंजारे सैयद इमरान हुसैन जी व कॉलोनी वासियो की उपस्थिति रही।

Share This Article