अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना का समारोह संपन्न

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना का समारोह संपन्न


रजनीश दुबे,बिलासपुर,,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना की महिलाओं द्वारा महिलाओं व कोविड-19 कोरोना के प्रति सजगता पर बेस्ट एक समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज और विश्व की समूची आधी आबादी यानी महिलाओं के विकास और उनके आत्मनिर्भरता पर गंभीर चर्चा की गई ।चर्चा में महिलाओं की समस्याओं और उनके विकास व आत्मनिर्भरता के उपायों पर समस्या निदान के लिए प्रयास किए जाने पर जोर दिया गया।

समस्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती सुनीता सिंह ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं को इतनी जिम्मेदारी रहती है कि घर को भी संभालें और बाहर भी देखें जिसके लिए उन्हें अपने लिए जरा भी समय नहीं मिल पाता है ।महज जिम्मेदारियों के बोझ तले हम महिलाएं दबकर रह जाती हैं। ना हमारी प्रतिभा बाहर आ पाती है और ना हमें खुलकर जीने का अवसर मिल पाता है। जिसे अब बदलने और सुधार करने की जरूरत है ।उन्होंने जिम्मेदारी और जीवन को खुशहाल तरीके से जीने के बीच सामंजस्य बिठाया जाने की वकालत की और कहा कि तभी तो समूची आबादी को विकसित माहौल मिल सकता है। इस अवसर पर श्रीमती ने कोरोना के पुनः बढ़ते हुए संक्रमण को एक खतरा निरूपित करते हुए कहा कि आप सब सावधान हो जाएं ।और लोगों को भी सावधान करें ।ताकि कोरोना का संक्रमण बढ़ न पाए। उन्होंने लोगों के बीच भी करोना से सावधानी रखने का आह्वान किया। इस अवसर कोरोना कर्मवीर योद्धा पुरस्कार से क्षत्राणियों को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वाति सिंह कल्पना सिंह सुजाता सिंह माया सिंह दिव्या सिंह परिहार भारती सिंह अनुपमा सिंह रिंकू सिंह सोनम सिंह पूजा सिंह रानी सिंह इंदू सिंह विद्या सिंह संध्या सिंह सुनीता सिंह अर्चना सिंह आदि का योगदान रहा। बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

Share This Article