वाणिज्य कर आबकारी उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा कल जिले के प्रवास पर रहेंगे।

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा का दौरा कार्यक्रम


बिलासपुर छ.ग. शासन के वाणिज्य कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा 25 मार्च गुरूवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे।
श्री लखमा 25 मार्च को प्रातः 11.30 रायपुर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 12.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर पहुचेंगे।

यहां वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात करेंगे। वे दोपहर 01 बजे सर्किट हाउस बिलासपुर से प्रस्थान कर दोपहर 01.10 बजे बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के आडिटोरियम पहुंचेंगे और वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के पश्चात् वे अपरान्ह 3 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share this Article