छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने तबादला आदेश जारी
रायपुर- उच्च न्यायिक सेवा के जजों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने तबादला आदेश जारी कर दिया है.
आदेश के मुताबिक 8 डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, 59 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, 59 फर्स्ट एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज तथा 6 स्पेशल जज अंडर एससी एंड एसटी (पीए) को तबादला करते हुए इधर से उधर किया गया है.
इसके अलावा हाईकोर्ट ने दुर्ग में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज की जिम्मेदारी संभाल रहीं गरिमा शर्मा का तबादला करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनाती दी गई है,
जबकि रायगढ़ में पदस्थ फर्स्ट एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज देवेंद्र कुमार को हाईकोर्ट लीगल सर्विस कमेटी बिलासपुर का सचिव बनाया गया है.
Editor In Chief