दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा की बेटी अल्का साहसी द्वारा अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाने का मामला पुलिस जांच में है। अल्का की शिकायत पर भिलाई सेक्टर-6 महिला थाने में पति चित्रांश साहसी, सास शशि साहसी, ससुर ललित साहसी, फूफा ससुर डेरहाराम और चाचा ससुर संदीप साहसी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, स्त्रीधन हड़पने, मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अल्का का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने शादी में फॉर्च्यूनर कार सहित ऊंचे दहेज की मांग की, न मिलने पर शादी के बाद से ही किरदार पर संदेह कर अपमानित किया, गाली-गलौज व मारपीट की, घर से निकालकर सारा स्त्रीधन अपने पास रख लिया। कई बार छत से फेंकने और तलाक का दबाव तक बनाया।
अल्का की काउंसलिंग के बाद भी कोई समझौता नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 85, 351(3), 3(5) के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले ने दुर्ग शहर और आसपास में महिला सुरक्षा, दहेज लोभ और उत्पीड़न पर चिंता बढ़ा दी है

