छत्तीसगढ़ में ISIS का नेटवर्क बनाने की कोशिश, ATS ने दो नाबालिगों को पकड़ा

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ में आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) ने खुलासा किया कि आतंकी संगठन ISIS अपने नेटवर्क को फैलाने की साजिश रच रहा था। ATS ने रायपुर और भिलाई के दो नाबालिग युवकों की पहचान की है, जिनसे पाकिस्तान स्थित ISIS के हेंडलर्स ने इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क किया था। दोनों की उम्र 16 और 17 वर्ष बताई जा रही है।

जांच में पता चला है कि पाकिस्तान स्थित ISIS मॉड्यूल भारत के अंदरूनी हालात भंग करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए युवाओं और किशोरों को कट्टरपंथी विचारधारा में भटकाने की कोशिश कर रहा था। ATS ने इस मामले में संयुक्त राष्ट्र (UAPA) अधिनियम, 1967 के तहत सोमवार देर रात एफआईआर दर्ज की।

पीड़ित युवकों के मोबाइल से कट्टरपंथी संदेश, वीडियो और खूफिया जानकारियां मिली हैं, जिनका इस्तेमाल ISIS अपने भारत नेटवर्क की स्थापना के लिए कर रहा था। इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर युवाओं को ग्रुप चैट में जोड़कर जिहादी विचारधारा के लिए भड़काया जा रहा था।

यह ATS द्वारा 2017 के बाद की गई पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसमें सीधे-UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है। ATS ने कहा है कि वे देश विरोधी तत्वों के स्थानीय संपर्कों की तलाश जारी रखेंगे और ऐसे आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

साथ ही रायपुर पुलिस व ATS ने मुंबई एयरपोर्ट से तीन बांग्लादेशी भाइयों को भी गिरफ्तार किया है, जो इराक भागने की फिराक में थे। इनके खिलाफ भी फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेज होने का मामला सामने आया है।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)