मुंगेली— बिलासपुर के डबरीपारा निवासी मीनाक्षी रजत द्वारा पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप में देवांगन समाज के लोगों के विरुद्ध कथित रूप से अशोभनीय एवं अपमानजनक भाषा का उपयोग किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वायरल हुए इस विवादित संदेश को लेकर समाज के लोगों में भारी नाराज़गी व्याप्त है। सूत्रों के अनुसार, मीनाक्षी रजत द्वारा कथित रूप से भेजे गए मैसेज में देवांगन समाज के प्रति गाली-गलौज एवं आपत्तिजनक श्राप जैसी बातें लिखी गईं, जिसके बाद यह स्क्रीनशॉट तेजी से प्रसारित होने लगे। इस घटना से समाज के लोगों की भावनाएँ आहत हुई हैं और कई संगठनों ने इसे एक सोची-समझी सोशल मीडिया हरकत बताते हुए कड़ी निंदा की है। समाजजन का कहना है कि ऐसी अभद्र टिप्पणियाँ न सिर्फ किसी समुदाय की छवि धूमिल करती हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र को भी प्रभावित करती हैं। मामले को लेकर लोगों में रोष इतना बढ़ा कि अब इसे लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। इसी क्रम में समाज के जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता सहित युवाओं के टोलिया ने थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली मुंगेली को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो इस तरह के विवाद आने वाले दिनों में बड़ा रूप लेकर जिले एवं प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल को नुकसान पहुँचा सकते हैं। ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की भाषा का उपयोग किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उनका कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ किसी समुदाय या व्यक्ति का अपमान करने का अधिकार नहीं हो सकता। उन्होंने मांग की है कि पुलिस साइबर सेल की सहायता से व्हाट्सएप संदेश की जांच कर आरोपी पर आईटी एक्ट तथा दंडनीय धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर समाज विशेष के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने से बचे। फिलहाल पुलिस ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। समाज के लोगों ने विश्वास जताया है कि पुलिस प्रशासन शीघ्र उचित निर्णय लेकर न्याय सुनिश्चित करेगा। वहीं इस घटना के बाद जिले में सोशल मीडिया पर संयम बरतने और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी लगातार की जा रही है।



