सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। थाना भेज्जी और चिंतागुफा क्षेत्र के कारीगुंडम जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद डीआरजी की टीम ने शनिवार सुबह 16 नवंबर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर भीषण फायरिंग होती रही।
मिली जानकारी के अनुसार, शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकांश राव गिरिपुंजे की हत्या की साजिश रचने वाला और IED ब्लास्ट का मास्टरमाइंड कुख्यात माओवादी माड़वी देवा को DRG की टीम ने तुमालपाड़ के जंगलों में हई मुठभेड़ में मार गिराया है। माड़वी देवा, कोंटा एरिया कमेटी का जनमिलिशिया कमांडर था, जो लंबे समय से क्षेत्र में आतंक का प्रतीक बना हुआ था और कई निर्दोष ग्रामीणों की हत्या में शामिल था
घटनास्थल से ये हथियार बरामद
गौरतलब है कि, तुमालपाड़ मुठभेड़ में कुल 3 माओवादी कैडरों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिनमें 02 महिला माओवादी भी शामिल हैं। घटनास्थल से 303 राइफल, बीजीएल लॉन्चर सहित कई हथियार, गोला-बारूद, माओवादी दस्तावेज़ एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है
ऐसे शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने कहा कि, सुकमा जिले के थाना भेज्जी और चिंतागुफा के सीमावर्ती तुमालपाड़ के घने जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की पुख्ता सूचना मिलने पर DRG की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। प्रातः आरंभ हुई कार्रवाई के दौरान माओवादियों ने फायरिंग की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में तीनों माओवादी ढेर हो गए। घटनास्थल से मिले दस्तावेज़ों और प्रारंभिक पहचान के आधार पर मृत माओवादी कैडरों का विवरण इस प्रकार हैं।
1. माड़वी देवा
निवासीः पोटानार, थाना भेज्जी, जिला सुकमा
रैंक: एरिया जनमिलिशिया कमांडर, स्नाइपर टीम कमांडर
इनाम राशि: 5 लाख रुपए
आरोपः अनेक नागरिक हत्याएँ, हमले, IED ब्लास्ट की साजिश
2. पोडियम गंगी
निवासीः पेद्दापाड़, जिला सुकमा
रैंक: एरिया CNM कमांडर
इनाम राशि: 5 लाख रुपए
3. सोड़ी गंगी
निवासी: वेरमगुंडु, थाना किस्टाराम
रैंक: एरिया कमेटी सदस्य
इनाम राशि: 5 लाख रुपए
बस्तर में माओवाद अपनी अंतिम साँसें गिन रहा- आईजीपी
बस्तर रेंज के आईजीपी सुन्दरराज पट्टलिंगम ने कहा कि, बस्तर में माओवाद अपनी अंतिम साँसें गिन रहा है। संगठन की संरचना टूट चुकी है और अब उनकी किसी भी हिंसक चाल या दहशत फैलाने की कोशिश का कोई प्रभाव नहीं रह गया है। सभी सक्रिय माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़कर सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाएँ
सर्च अभियान लगातार रहेगा जारी
उन्होंने बताया कि, वर्ष 2025 में सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई के परिणामस्वरूप अब तक सेंट्रल कमेटी मेंबर्स, DKSZC मेंबर्स और PLGA केडर्स सहित कुल 233 माओवादी मारे जा चुके हैं, जो माओवादी नेटवर्क की निर्णायक कमजोरी को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि, क्षेत्र में DRG, बस्तर फाइटर्स, CRPF और अन्य बलों द्वारा व्यापक सर्चिग लगातार जारी है।
Sukma Encounter News- सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, माड़वी देवा समेत 3 नक्सली सुकमा में ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद
Editor In Chief

