अनुपस्थित 04 व्याख्याताओं को कारण बताओ नोटिस जारी
मुंगेली, 14 नवंबर 2025// कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.डाहिरे ने शासकीय हाइस्कूल देवरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की उपस्थिति, शिक्षण-अध्यापन व्यवस्था और अनुशासन की समीक्षा की गई।
निरीक्षण में व्याख्याता श्रीमती नीलू जोगवंशी, श्री आभूषणकांत पात्रे, श्रीमती कीर्ति नवरंग और श्री रूपचंद पाटले अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त व्याख्याताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


