अधिकारी फोन नहीं उठाएंगे तो नींबू काटेंगे – सांसद भोजराज नाग, अवैध उत्खनन पर चेतावनी, अधिकारियों को दी दो टूक हिदायत, पुराना बयान फिर वायरल

राजेंद्र देवांगन
3 Min Read

कांकेर/धमतरी।
छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद भोजराज नाग एक बार फिर अपने बेबाक और विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। धमतरी में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने साफ कहा – “जो अधिकारी जनता की शिकायत पर फोन नहीं उठाएंगे, समस्याएं नहीं सुनेंगे, अब उनके लिए नींबू काटना पड़ेगा।”

उन्होंने अवैध रेत उत्खनन एवं अन्य अवैध कारोबार पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही। सांसद नाग ने कहा, “जहां भी अवैध उत्खनन मिलेगा, हमारी सरकार सख्ती से पेश आएगी। अधिकारी जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करेंगे तो छोड़ेंगे नहीं।”

“नींबू काटकर भूत उतार देंगे”

सांसद भोजराज नाग का नींबू काटने वाला बयान नया नहीं है। वे पूर्व में भी एक जिला स्तरीय कार्यक्रम में कह चुके हैं कि “छह महीने के बाद फिर भूत उतारूंगा।” उनका कहना था कि कुछ अधिकारी पुरानी मानसिकता छोड़ें, नहीं तो विकास कार्यों में बाधा पैदा करने वालों के लिए “नींबू काटकर भूत दूर कर दूंगा।”

ठेकेदार से फोन पर गाली-गलौज

सांसद नाग अपने तीखे इकबाल की वजह से पहले भी चर्चा में रहे हैं। लगभग एक वर्ष पहले एक ठेकेदार को फोन पर गाली देने का उनका वीडियो वायरल हुआ था। उन्होंने खुद माना था कि चूंकि ठेकेदार ने पहले गाली दी थी, उन्होंने भी गुस्से में प्रतिक्रिया दी। इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पूछे थे—“सांसद को संयम रखना चाहिए!”

अवैध कारोबार पर सख्त रुख

धमतरी और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रेत खनन के मुद्दे पर सांसद नाग ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से सख्त कार्रवाइयां होंगी। उन्होंने कहा कि “कौन-कौन अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं, आप हमें बताइए—we will cut lemons for all,” यानी सबको चेतावनी दी जाएगी।

विपक्ष के हमले

सांसद के बयान और वायरल ऑडियो-वीडियो पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा। उन्होंने तंज कसा कि दाढ़ी-बाल बढ़ा लेने से कोई सनातनी या अनुशासित नहीं बनता। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सांसद को संयम बरतना चाहिए और जनता के प्रश्नों का सम्मानजनक समाधान करना चाहिए।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)