राष्ट्रीय फार्मासिस्ट सम्मेलन गाज़ियाबाद में संपन्न — अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन (ABPA) ने मनाया 6वां स्थापना दिवस

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

गाज़ियाबाद, में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन (ABPA) — जो भारत का सबसे बड़ा और सशक्त फार्मासिस्ट संगठन है — के 6वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय फार्मासिस्ट सम्मेलन का भव्य आयोजन गाज़ियाबाद के हिंदी भवन में किया गया। इस राष्ट्रीय आयोजन में विश्वभर के फार्मासिस्टों के योगदान को सम्मानित करते हुए उनके अधिकारों, दायित्वों और कार्यगत चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। सम्मेलन में देश के सभी राज्यों और जिलों से फार्मासिस्ट बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनके उत्साह और एकजुटता से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री शशिभूषण सिंह जी, महासचिव श्री विनीत कुमार सिंह जी, एवं अन्य प्रदेश ABPA टीम द्वारा छत्तीसगढ़ ABPA टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।

यह सम्मान न केवल छत्तीसगढ़ टीम के निरंतर प्रयासों की सराहना है साथ ही इसका उद्देश्य एकजुटता, जो सभी फार्मासिस्ट की उपस्थिति में नजर आई इतना ही नहीं बल्कि पूरे देश के फार्मासिस्ट समुदाय के लिए एक प्रेरणास्रोत उदाहरण भी बना।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह सम्मेलन फार्मासिस्टों की एकता, जागरूकता और स्वास्थ्य व्यवस्था में उनकी अहम भूमिका को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा।

💊 यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि भारत का फार्मासिस्ट समुदाय अब केवल दवाओं का वितरक नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य का सशक्त प्रहरी बन चुका है।

” जहां दवा वहां फार्मासिस्ट” के नारे लगाए हुए यह आयोजन को विराम दिया गया


Share This Article