रायपुर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोरी, मार पीट, अवैध तस्करी, मर्डर, दहेज़ इत्यादि पर अभी ताजा मामले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट और चैन स्नैचिंग की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें एक बुजुर्ग और एक महिला को शिकार बनाया गया। पहले भी रायपुर में ऐसे वारदात को अंजाम दिया गया है पर सुरक्षा व्यवहार ज्यों का त्यों है।
पहली वारदात डीडी नगर इलाके की है, जहां रोहिणीपुरम तालाब के पास तीन अज्ञात लुटेरे एक ई-रिक्शा में सवार होकर बुजुर्ग व्यक्ति से मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। पीड़ित बुजुर्ग अपने बेटे को अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे थे। लुटेरों ने ई-रिक्शा चालक का मोबाइल भी छीना और मौके से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है।
लूट की दो वारदातें, बुजुर्ग और महिला बने शिकार
दूसरी घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है। यहां सब्जी खरीदने आई एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है। झपटमारी के दौरान महिला के गले में चोट भी आई है। तुरंत उसे अस्पताल ले जाकर चोट का इलाज़ कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।
दोनों मामलों में पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है ताकि अपराधियों को जल्दी से जल्दी पकड़ कर इस मामले की जांच कर सके।
पर सवाल यह उठ रहा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिसमें CCTV कैमरे कही काम करते है तो कहीं नाम मात्र का लगा दिया गया है। जिससे लोगों में असुरक्षा महसूस किया जा रहा है।
CCTV कैमरे की आवश्यकता
राजधानी रायपुर में हर जगह सीसीटीवी की आवश्यकता है जिसके अभाव में लोगों का क्रूरता बढ़ते जा रहा चोरी, मर्डर, मार पीट, किडनैपिंग, अवैध सामग्री की तस्करी अन्य जैसे जघन्य अपराधों को अंज़ाम दे रहे हैं। इससे पुलिस विभाग की कार्यवाही में भी कमजोरी देखी जा रही है और प्रशासन के कार्य पर भी सवाल खड़े हो रहे है ।
राजधानी क्षेत्र में सुरक्षा पर उठ रहे सवाल!!
सीसीटीवी कैमरा होते हुए भी काम नहीं कर रहा कुछ जगहों पर तो कैमरा है भी नहीं जहां लोगों को असुरक्षित महसूस होने लगा है । बढ़ती अपराध को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है। 24×7 पुलिस की ड्यूटी होती है पर रात के समय न कोई पुलिस मदद के लिए रहती है न कोई डगगा दिखाई देता हैं न ही कैमरा काम कर रहा होता है।