बीरगांव नगर निगम के उरला थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्री में चाय-नाश्ते की दुकान की आड़ में नशे का धंधा , 20 जून, शुक्रवार को रायपुर के उरला थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बेंद्री में नशे के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ था। चाय-नाश्ते की आड़ में दुकान चला रहे युवराज निषाद (19 वर्ष) को पुलिस ने 21 पुड़िया (कुल 65 ग्राम) गांजा और 50 पव्वा अंग्रेजी शराब (गोवा ब्रांड) के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी लंबे समय से अपनी दुकान में गैरकानूनी तरीके से नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहा था।
पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ए) और आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी। मामले की गहन जांच के बाद 24 जून को प्रशासन ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आरोपी की दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया।
जांच में सामने आया कि वह दुकान शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर यह सख्त कदम उठाया गया। यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्ति अभियान” के तहत की गई है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध धंधे करने वालों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस प्रशासन आगे भी जांच जारी रखेगी इसमें और भी लोगों का जुड़ा होने की संभावना है।