ड्रग्स ओवरडोज के शक में युवक की मौत, चलती कार से फेंका, युवक-युवती हिरासत में

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायपुर के कबीर नगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार रात एक युवक को कथित रूप से ड्रग्स देने के बाद चलती कार से बाहर फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में नाकेबंदी की और संदेह के आधार पर एक युवक और एक युवती को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार रात करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार कार वाल्मीकि नगर इलाके से गुजरते हुए आगे एक कचरा डंपिंग स्थल के पास रुकी, जहां से एक बेहोश युवक को बाहर फेंक दिया गया। कार सवार फिर तुरंत वहां से फरार हो गए। राहगीरों ने इस घटना को देखकर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृत युवक की पहचान प्रारंभिक रूप से “मनदीप सिंह” के रूप में हुई है, जो उसके हाथ पर लिखे नाम के आधार पर की गई। पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत ड्रग्स की अत्यधिक मात्रा लेने के कारण हुई है। उसके शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका फिलहाल कम मानी जा रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

पुलिस ने देर रात हिरासत में लिए युवक संतोष मिश्रा (44) और युवती साधना अग्रवाल उर्फ भूरी (19) से पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मृत युवक भी उन्हीं के साथ था और तीनों संभवतः एक ही ग्रुप का हिस्सा थे।

बताया जा रहा है कि हीरापुर, कबीर नगर, आमानाका और कुम्हारी जैसे इलाकों में ड्रग्स की तस्करी और सेवन का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह हत्या एक साजिश थी या फिर ड्रग्स के ओवरडोज का मामला है।

फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे घटनाक्रम की तहकीकात में लगी है और ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Share This Article