बालोद। छत्तीसगढ़
बालोद जिले के लोहारा जनपद में पदस्थ करारोपण अधिकारी सूर्यप्रकाश द्विवेदी (वर्तमान में गुंडरदेही जनपद में तैनात) ने पिछले चार वर्षों में 12 लोगों से नौकरी का झांसा देकर कुल 14 लाख रुपये ऐंठे।
70 नए जनपद पंचायतों का झांसा
द्विवेदी ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश में 70 नए जनपद पंचायत खुलने वाले हैं, जिनमें कंप्यूटर ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। इस कथित योजना का आकर्षण देखकर पीड़ितों ने 3–3 लाख रुपए तक की ‘डील’ की, जबकि कुछ ने एडवांस में 50–75 हजार रुपए दिए।
पीड़ितों ने ऑफिस के चक्कर काटे
कई पीड़ित—गणेश राम साहू, धर्मेंद्र साहू, ज्ञानेश्वर साहू—ने समय-समय पर द्विवेदी को सरकारी कार्यालयों पर दिखाकर आगे की प्रक्रिया में उलझाया। अंततः नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने गुंडरदेही थाने में शिकायत दर्ज कराई।
8 पीड़ितों की शिकायत पर FIR दर्ज
गुंडरदेही थाने में आठ पीड़ितों की शिकायत के बाद धारा 420 (ठगी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस जांच में 12 लोगों से कुल 14 लाख रुपये वसूले जाने की पुष्टि हुई।
अन्य पीड़ित भी आगे आए
इस गिरोह में जगदीश ढीमर, पुरुषोत्तम गंजीर बोदल, प्रहलाद वर्मा, बहादुर वर्मा सहित दर्जन भर लोग ठगी के शिकार हुए हैं। थाना प्रभारी ने सभी आशंकितों से पूछताछ शुरू कर दी है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने द्विवेदी को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने का दावा किया है। जांच के दौरान जमा दस्तावेजों के आधार पर और आरोपियों पर कार्रवाई को तेज किया जाएगा।