बिलासपुर। छत्तीसगढ़
जेपी अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों ने एक सप्ताह में तीसरी बार हड़ताल की घोषणा की है। वे चार माह से वेतन व पीएफ न मिलने से नाराज हैं। दो बार अधिकारियों के आश्वासन पर हड़ताल स्थगित हुई थी, पर बुधवार रात तक वेतन न मिलने पर सभी कर्मचारियों ने फिर हड़ताल शुरू कर दी।
बच्चों को अस्पताल में नहीं मिल रहा दूध
पीआईसीयू और बाल वार्ड में भर्ती नवजातों को दूध व पानी गर्म करने का काम आउटसोर्स कर्मचारियों का था। हड़ताल के कारण परिजन अस्पताल के बाहर स्थित चाय की दुकानों पर निर्भर हैं। एसएनसीयू स्टाफ सरोज ने बताया, “हम दूध, पानी, मशीन ऑपरेशन व नर्स-डॉक्टर सहायता का काम करते थे। अब यह सब रुक गया है।”
सफाई व्यवस्था ठप, अव्यवस्था फैली
ज्योति पंवार ने कहा कि बकाया चार माह का वेतन व लंबित पीएफ का भुगतान न होने पर कर्मचारी मजबूरन हड़ताल पर हैं। परिणामस्वरूप वार्ड, ओपीडी, पंजीयन काउंटर व जांच कक्षों में गंदगी, असफाई व शौचालयों में दिक्कतें बढ़ गई हैं।
सीएमएचओ का बयान: प्रदर्शन बाहरी लोगों का
सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी ने प्रदर्शन को बाहरी लोगों द्वारा कराए गए कृत्य बताया और कहा कि “अस्पताल के नियमित कर्मचारी ड्यूटी पर हैं।”
सिविल सर्जन का आश्वासन
सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आधे कर्मचारियों का वेतन जारी हो चुका है और बाकी का भुगतान शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने हड़ताली कर्मचारियों से तत्काल ड्यूटी पर लौटने का अनुरोध किया है।