बिलासपुर : आतंकी हमले के विरोध में उभरा जनआक्रोश, विभिन्न संगठनों ने निकाली रैलियां

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़

पहलगाम में हुए आतंकी हमले और नृशंस हत्याओं के खिलाफ बुधवार शाम बिलासपुर में कई संगठनों ने विरोध रैलियां निकालीं। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, भाजपा युवा मोर्चा, कांग्रेस, छात्रों और नागरिक समूहों ने अलग-अलग स्थानों से कैंडल मार्च किया और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सेना को खुली छूट की मांग

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के विरुद्ध “आर-पार” की लड़ाई लड़ने और सेना को खुली छूट देने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को प्रेरित न किया जा सके।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का कैंडल मार्च

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वकीलों ने पुराना बस स्टैंड से सीएमडी कॉलेज चौक तक मोमबत्ती जलाकर मार्च निकाला। अध्यक्षों ने कहा कि यह घटना देश की शांति व सुरक्षा पर हमला है और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए।

भाजयुमो का पुतला दहन

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) उत्तर मंडल सरकंडा ने महामाया चौक पर पाकिस्तान का पुतला जलाया और हाथ में मोमबत्ती लेकर मौन रैली निकाली। अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने कहा कि धर्म पूछकर की गई यह हत्या बर्दाश्त नहीं होगी और मृतकों का एनकाउंटर आवश्यक है।

कांग्रेस का शांति संदेश

जिला कांग्रेस कमेटी ने नेहरू चौक में कैंडल जलाकर 26 निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भारत अहिंसा का मार्ग अपनाता है, लेकिन पड़ोसी देश आतंकवाद से बाज नहीं आ रहे।

अन्य जनसमूहों की एकजुटता

– हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने पाकिस्तान विरोधी झंडा दहन किया।

– गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने शांति यात्रा निकाली।

– ज्येष्ठ नागरिक संघ ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

– शिव सेना ने भी पाकिस्तान का पुतला जलाया।

प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है, और अब समय आ चुका है कि आतंकवाद के समर्थकों को समुचित जवाब दिया जाए।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)