सवितर्क न्यूज कमल दुसेजा
बिलासपुर कांग्रेस सेवादल शहर की यंग ब्रिगेड अध्यक्ष प्रीति प्रधान ने अन्नपूर्णा ध्रुव जिला महासचिव की अनुशंसा एवं शहर अध्यक्ष अब्दुल सलीम कुरैशी की सहमति से ब्लॉक क्रमांक 1 एवं ब्लॉक क्रमांक 2 के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर क्रमशः अखिलेश यादव तिलक नगर, समीर खान मंगला को नियुक्त किया है
तथा सिरगिट्टी तीसरा ब्लॉक की ब्लाक महासचिव के पद पर वर्षा जोसेफ को अब्दुल सलीम कुरैशी शहर अध्यक्ष के द्वारा नियुक्त किया गया
एवं सुभद्रा मानिकपुरी, रानू साहू को वार्ड का दायित्व सौंपा गया है मोहम्मद अयूब
जिला सचिव एवं प्रभारी ब्लॉक 4 रेलवे परिक्षेत्र एवं जिला सह. मीडिया प्रभारी कांग्रेस सेवादल बिलासपुर!

Editor In Chief