ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर ने मनाया शिक्षक दिवस दी डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर ने मनाया शिक्षक दिवस दी डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि

संवाददाता हरीश माड़वा

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर नगर द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप मे ब्लॉक कार्यालय में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया, सर्वप्रथम चित्र पर माल्यार्पण करते हुए इस कार्यक्रम की शुरुवात की गईं, स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन प्रतिवर्ष समूचे देश द्वारा शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ,कवि कबीरदास कहते है कि अगर कभी ऐसा मौका आए जब सामने शिक्षक और ईश्वर दोनो मौजूद हो तो पहले शिक्षक से आशीर्वाद लेना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि उनके मुताबिक शिक्षक द्वारा मिले ज्ञान के बलबूते पर ही भगवान तक पहुंचने का रास्ता मिलता है ।

इसी का संदेश देते हुये आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा आज शिक्षक दिवस मनाया गया, जिसमें प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रतनपुर रमेश सूर्या,चुन्नी लाल सोनी, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस नीरज जायसवाल,महामंत्री जमुना माथुर,मोहर खान,उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे,इल्याश कुरैशी,मिर्जा रफ़ीक बेग,प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राजा रावत,सेवादल के अध्यक्ष पंकज जायसवाल, अध्यक्ष OBC प्रकोष्ठ महावीर साहू,दुखीराम सोनी,पार्षद खुशालचन्द अनुरागी, पार्षद अनुराग मरावी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.नीलिमा सिंह,कुमारी बाई यादव,शैलबाई जायसवाल,शत्रुहन सोनी, सनत कुमार पांडेय, रिद्धि साहू,सुनीता राजपूत, हिना खान, उपेंद्र,भुजबल अनुजराम, आनंदराम,रामचंद्र,खलील खान,मुन्नी गोंड़,दुर्गा बाई, अम्बिका बाई, चंद्रभागा कहरा, सरस्वती, शर्मा पाव,श्यामा भारद्वाज, प्रमिला श्यामले, शानू कौशिक, राजीन भारद्वाज,गेंदराम पाव,अनिता कोशले,योगेश वैष्णव, शैलकुमारी, बेनी बाई,शिवकुमारी सारथी,गनेशिया बाई सारथी,लछ्मीन बाई, शिव सारथी, सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

Share this Article