देश में सिलेंडर बढ़े दामों को लेकर गुरूवार को रायपुर में यूथ कांग्रेस ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। राजधानी में कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर चौक में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में यात्रा निकाली।
500 रू. में घरेली सिलेंडर देने का वादा
प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से पुलिस की बहस भी हुई।रायपुर उत्तर विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि, आम जनता महँगाई से त्रस्त है, लेकिन सरकारें मूकदर्शक बनी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सरकार बनने से पहले अपने घोषणा पत्र में 500 रू. में रसोई गैस देने का वादा किया था लेकिन अब उल्टे दाम बढ़ा रही है।
रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से घरेलू बजट बिगड़ गया है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि, गैस, पेट्रोल जैसे जरूरी वस्तुओं के दाम कम किए जाएं। यूथ कांग्रेस ने आगे चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
50 रुपए महंगी हो गई है रसोई गैस
बता दें कि मंगलवार से देश में रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से सोमवार (सात अप्रैल) को यह जानकारी दी गई थी।
8 अप्रैल से उज्ज्वला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से बढ़ा कर 550 रुपये और गैर-उज्ज्वला कनेक्शन के तहत गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़ा कर 853 रुपये कर दी गई थी।

Editor In Chief