MP Indore Travel & Tourism: इंदौर में स्थित हैं ये 5 खूबसूरत पर्यटन स्थल, एक बार जरूर करें इनका रुख

Babita Sharma
3 Min Read

इंदौर -मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को मिनी मुंबई का दर्जा ऐसे ही हासिल नहीं है. मध्य प्रदेश का शहर इंदौर एक संस्कृति से समृद्ध शहर है और ये भव्य किलों से लेकर शानदार वास्तुकला और कई मंदिरों के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.

आइए आज हम आपको इंदौर के 5 प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां आपको अपनी छुट्टियों के दौरान एक बार जरूर जाना चाहिए.

वास्तुकला की भव्यता का एक शाही चमत्कार

लालबाग पैलेस इंदौर  का प्रमुख पर्यटन स्थल है. लाल बाग पैलेस, इंदौर के सबसे अनूठे व प्रसिद्ध महलों में से एक है जिसकी वास्तुकला बेहद अनूठी है. इस महल में होलकर शासकों की जीवन शैली की झलक स्पष्ट तौर पर देखने को मिलती है. इस महल में भारत का सबसे सुंदर गुलाबों का बगीचा भी स्थित है.

मध्य प्रदेश के वास्तुशिल्प चमत्कारों में से एक

इंदौर में स्थित कांच मंदिर अपने शीशे की सजावट के कारण सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. शहर के इतवारिया बाजार में दुकानों के बीच राजस्थान की हवेली की याद दिलाने वाली यह इमारत बाहर से दिखने में अंदर से कई गुना ज्यादा खूबसूरत है.

विराजमान है दुनिया के सबसे बड़े गणपति महाराज,

यह मंदिर भगवान गणेश की मूर्ति के आकार के कारण अपना नाम कमाता है – मुकुट से पैर तक लगभग 25 फीट की ऊंचाई पर, यह दुनिया में भगवान की सबसे बड़ी मूर्तियों में से एक माना जाता है.

भगवान की 25 फीट की मूर्ति को सवा मन घी और सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता है. इंदौर के अतिप्राचीन मंदिर बड़ा गणपति का इतिहास एक स्वप्न से जुड़ा हुआ है.

आइए जानते हैं इस पॉपुलर स्‍ट्रीट फूड मार्केट के बारे में

इंदौर के स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन पूरे भारत में मशहूर हैं. यहां का सराफा बाजार फेमस स्‍ट्रीट फूड मार्केट है. यहां घूमने आने वाले लोगों को हजारों तरह के अलग-अलग व्‍यंजनों का स्‍वाद चखने का मौका मिलता है.

आमतौर पर सभी बाजार सुबह 10 बजे खुल जाते हैं, लेकिन ये स्‍ट्रीट फूड मार्केट रात में 9 बजे खुलता है और सुबह 4 बजे तक लोगों की भीड़ यहां लगी रहती है.

मेघदूत गार्डन: यह क्यों प्रसिद्ध है?

मेघदूत गार्डन, जिसे मेघदूत उपवन के नाम से भी जाना जाता है, इंदौर का एक लोकप्रिय और मनोरंजक पार्क है. यह एक सुव्यवस्थित हरा-भरा स्थान है जो आगंतुकों को आराम करने, प्रकृति का आनंद लेने और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक शांत और सुंदर वातावरण प्रदान करता है. बता दें कि यह इंदौर का सबसे पुराना गार्डन भी है.

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश