बिलासपुर : नगर निगम अमला शहर के भीतरी सड़कों पर मवेशियों को तो पकड़ रही है, लेकिन आउटर के सड़कों पर बैठे मवेशियों पर किसी का ध्यान नहीं जाता. यहां मवेशियों का झुंड सड़क पर कब्जा जमाकर बैठे रहते हैं. इसके चलते रास्त से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. कई बार तो इन मवेशियों की वजह से सड़क हादसे भी हो जाते हैं. अक्सर रात के समय होने वाली दुर्घटना इन्हीं मवेशियों की वजह से होती है.अधिकतर मवेशियों की वजह से ही सड़क हादसे के शिकार होते हैं. ज्यादातर लोग रात के समय अचानक सड़क पर बैठे गाय को बचाने के फेर में एक्सीडेंट या मवेशी से टकराकर घायल हो रहे हैं.
सड़क में मवेशियों की वजह से बढ़ रहे हादसे
कुछ लोगों की तो मौत भी हो जाती है. लेकिन इन समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन कोई कदम नहीं उठाब है,नगर निगम दावा करती है कि कैचर के माध्यम रात में आवारा मवेशियों को पकड़ा जाता है, लेकिन मवेशियों का सड़कों पर नजर आना निगम के दावों की पोल खोलकर रख रहा है.नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर के हर गली मुहल्लों, चौक- चौराहों व हाइवे पर आवारा मवेशी बीच सड़क पर बैठे हुए आसानी से देखे जा सकते हैं,
बिलासपुर का ये कैसा स्मार्ट सिटी…सड़कों पर घूम रहे मवेशी
लेकिन नगर निगम प्रशासन आवारा मवेशियों को पकड़ने में सिर्फ खानापूर्ति की कार्यवाही कर रहा है वैसे तो हाईकोर्ट ने भी आवारा मवेशियों को पकड़ने नियमित रूप से अभियान चलाने कड़े निर्देश नगर निगम प्रशासन को दिये हैं लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिखाई देता l
मौत बनकर घूम रहे आवारा मवेशी,
नगर निगम प्रशासन को चाहिए कि आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठानों में रखने विशेष रूप से सुबह, दोपहर व शाम को नियमित रूप से अभियान चलाकर शहर के वार्डों, सब्जी बाजारों चौक-चौराहों, हाइवों और सड़कों पर बैठे हुए मवेशियों को पकड़कर गौठानों में रखना चाहिए और नगर निगम प्रशासन को मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट बांधना चाहिए,
सड़कों पर आवारा पशुओं का बोलबाला,
आवारा मवेशियों को पकड़ने वाला कोई नहीं
जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओ को रोका जा सके और निगम को मवेशियों की पहचान करने के लिए मवेशियों के गले में बड़े पुठठे पर मवेशी मालिक का नाम, पता, मोबाईल नम्बर अवश्य रूप से अंकित करने विशेष रूप से पहल करना चाहिए
मवेशी बन रहे राहगीरों की मौत का कारण
जिससे नगर निगम को भी बीच सड़क पर मवेशी छोड़ने वाले मालिक की जानकारी आसानी से पता चल सकेगी और बार-बार बीच सड़कों पर मवेशी छोड़ने वालो की धरपकड आसानी से की जा सकेगी और मवेशी मालिक पर जुर्माने के साथ ही उन पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही पुलिस प्रशासन को करना चाहिए लिए

Editor In Chief