CG – थाने में हुई जमकर मारपीट, लहूलुहान हुआ कोतवाली, दो लोग घायल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोरबा में दो लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। सबसे पहले कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड में विवाद हुआ। इसके बाद दोनों लोग थाने पहुंचे। जहां जमकर बवाल मचा। कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड में अशरफ मेमन और गुलाम शेखानी के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद हड़कप मच गया। बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। दोनों के ही आदमी मौके पर पहुंचे और विवाद और बढ़ गया।

थाना परिसर में जमकर हुई मारपीट…

बस स्टैंड पर हुए विवाद के बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली थाना शिकायत दर्ज करने पहुंचे। जहां कोतवाली थाना परिसर पर दोनों के बीच फिर से मारपीट हो गई। दोनों एक दूसरे पर लात घूंसे और मुक्का चलाने लगे। दोनों के बीच मारपीट और गली गलौज सुनकर थाने के अंदर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़कर बाहर पहुंचे।

चले लात घूंसे, इस बात पर बिगड़ा माहौल

लहुलूहान हुआ कोतवाली, दो लोग घायल

लेकिन तब तक दोनों खून से लहूलुहान हो चुके थे। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष के लोग कोतवाली थाना परिसर पर पहुंच गए और भीड़ लग गई। पुलिस ने किसी तरह सभी को कोतवाली थाना से बाहर भगाया। दोनों एक दूसरे के खिलाफ शिकायत कर ही रहे थे कि फिर से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जहां पुलिस ने दोनों की शिकायत पर तत्काल मुलायजा के लिए अस्पताल रवाना किया गया।

बड़ा सवाल – क्या पुलिस देख रही थी तमाशा

इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्क ने बताया कि दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजीश को लेकर अशरफ मेमन और गुलाब मोहम्मद के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। इससे पहले भी दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

Share this Article