सूरजपुर में 2.15 लाख की नशीली दवाई पकड़ाई; तस्कर गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छतीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम दवना में एक युवक नशीली दवा बेचने निकला था। सोमवार को झिलमिली थाना पुलिस ने सुशील दास (28) को 430 नशीली इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई दवाई की कीमत करीब 2 लाख 15 हजार रुपए आंकी गई है।

नशीली पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई जारी

डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 10 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दवना में एक व्यक्ति नशीली दवाई बेचने की फिराक में है।

नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,

सूचना के आधार पर झिलमिली थाना पुलिस ने ग्राम दवना में घेराबंदी की और सुशील दास को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एविल के 220 और रेक्सोजेसिक के 210 इंजेक्शन बरामद किए गए।

नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ाया

थाना प्रभारी नसीमुद्दीन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जिले में नशीली पदार्थों की तस्करी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Share this Article