बर्तन साफ कराने के बहाने घर ले गया था आरोपी!
17-अक्टूबर,2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} एक ड्राइवर बारह बरस की बच्ची को पैसा देकर बर्तन साफ कराने के बहाने अपने गाड़ी मालिक के घर ले गया और उसके साथ दुष्कृत्य करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तोरवा क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार देवरी खुर्द निवासी पप्पू सिंह 29 वर्ष बापू उपनगर निवासी एक ट्रैवल कंपनी संचालक की कार चलाता है। उसकी कार रेलवे में लगी है। इससे वह रेल अफसर को घर से आफिस ले जाता है। घटना बुधवारी बाजार की है,जहां पर वह खड़ा था। इसी दौरान उसकी नज़र 12 साल की बच्ची पर पड़ी। लड़की अपने भाई-बहन के साथ कबाड़ बीन रही थी। ड्राइवर उसके करीब गया और अपने घर में बर्तन साफ कराने के बहाने कार से अपने वाहन मालिक के घर ले गया। उसके गाड़ी मालिक बाहर गए हैं। चाबी ड्राइवर के पास ही रहती थी। वहां ले जाकर बच्ची के साथ उसने दुराचार करने की नीयत से छेड़खानी की। इस बीच बच्ची के भाई बहन आ गए। वे कार का पीछा कर रहे थे। समय पर पहुंचकर उन्होंने बच्ची को बचा लिया। जब यह मामला बच्ची के पिता को पता चला तो थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
Editor In Chief