मरवाही में जबर्दस्त घमासान,अब छोटे जोगी नहीं लड़ पाएंगे चुनाव!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र किया निरस्त!

17-अक्टूबर,2020

बिलासपुर {सवितर्क न्यूज़} छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से रिक्त मरवाही विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। अजीत जोगी की पुत्रवधु ऋचा जोगी का जाति प्रमाणपत्र निलंबित होने के साथ ही राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तथा स्वर्गीय जोगी के पुत्र अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है । छानबीन समिति के इस आदेश को नामांकन पत्रों की छानबीन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने पेश किया गया है। जिस पर बहस जारी है। अंतिम रूप से फैसला अभी सामने नहीं आया है। मरवाही विधानसभा सीट के उपचुनाव में अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया था। यह विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है।

Share this Article