रायपुर पुलिस ने 2.85 करोड़ के 1351 मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर पुलिस ने 2024-25 में अब तक 2 करोड़ 85 लाख रुपये मूल्य के 1351 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए हैं। हाल ही में SSP डॉ. लाल उमेंद सिंह के नेतृत्व में 20 लाख रुपये के करीब 100 मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे गए।

विभिन्न राज्यों से बरामद किए गए मोबाइल

ये मोबाइल फोन उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार सहित विभिन्न राज्यों से बरामद किए गए। पुलिस ने इन मोबाइलों को कूरियर के माध्यम से मंगवाकर उनके असली मालिकों को लौटाया।

मोबाइल सर्चिंग ऑपरेशन

मोबाइल गुमने की शिकायतें मिलने पर सायबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार मोबाइल सर्चिंग ऑपरेशन चला रही थी। चोरी और गुम हुए फोन की पहचान होने पर पुलिस उन लोगों से संपर्क करती, जो इन मोबाइलों का उपयोग कर रहे थे। कई बार उपयोगकर्ता फोन जमा नहीं करते और उसे बंद कर देते थे। ऐसे में अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाइल बरामद किए गए।

मोबाइल चोरी पर कड़ी कार्रवाई

रायपुर पुलिस न केवल गुम हुए मोबाइल बरामद कर रही है, बल्कि चोरी के मामलों में मोबाइल चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रही है।

मोबाइल गुमने पर यहां करें शिकायत

रायपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर आपका मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाए, तो तुरंत www.ceir.gov.in पोर्टल पर इसकी जानकारी दर्ज करें और अपने नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें। इससे फोन के गलत इस्तेमाल को रोका जा सकेगा। साथ ही, अपने मोबाइल को हमेशा पासवर्ड-प्रोटेक्टेड रखें ताकि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति उसका दुरुपयोग न कर सके।

Share this Article