अति नक्सल प्रभावित सुकमा में CRPF का सिविक एक्शन प्रोग्राम और निःशुल्क मेडिकल शिविर आयोजित

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

ग्रामीणों को वितरित किए गए घरेलू उपयोग के सामान, खेल सामग्री और कृषि उपकरण

सुकमा। अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले के कहेर दुलेर गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 02 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम और निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना था।

यह आयोजन पुलिस महानिरीक्षक राकेश अग्रवाल (छत्तीसगढ़ सेक्टर), पुलिस उपमहानिरीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित (सुकमा रेंज), और पुलिस उपमहानिरीक्षक एन. के. सिंह (छत्तीसगढ़ सेक्टर) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व रतिकांत बेहेरा (कमांडेंट, 02 बटालियन), टी. सैमसन राजू (उप कमांडेंट), आर. आर. चौधरी (उप कमांडेंट), अश्वनी कुमार (सहायक कमांडेंट), राकेश कुमार ठाकुर (सहायक कमांडेंट), पीरदान (सहायक कमांडेंट) और सारंग साहेबराव (सहायक कमांडेंट) ने किया।

कार्यक्रम के दौरान कहेर दुलेर, कड़ती पारा, मड़पे पारा, पाता दुलेर, मरकनगुड़ा, मेट्टागुड़ा सहित आसपास के गांवों के 500 से अधिक आदिवासी पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। ग्रामीणों को घरेलू उपयोग की आवश्यक वस्तुएं जैसे साइकिल, टीवी, कंबल, वाटर टैंक, सोलर लालटेन, फावड़ा, गैंती, बर्तन (भगौना, पतीला, डेक्चा, स्टील की थाली और ग्लास), कपड़े (साड़ी, लुंगी, गमछा, चप्पल) प्रदान किए गए।

बच्चों के लिए स्कूल बैग, स्कूल ड्रेस, नोटबुक, ड्राइंग बुक, पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स, शार्पनर और इरेज़र का वितरण किया गया। खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए क्रिकेट किट, वॉलीबॉल किट और फुटबॉल किट भी वितरित की गईं। इसके अलावा, ग्रामीणों के लिए संतुलित भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।

मुख्य उद्देश्य
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुएं प्रदान करना, बच्चों को शिक्षा और खेल सामग्री उपलब्ध कराना, तथा ग्रामीणों को कृषि उपकरण देकर कृषि कार्य के लिए प्रेरित करना था, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके और वे मुख्यधारा से जुड़ सकें।

ग्रामीणों ने जताई सराहना
कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों ने CRPF के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि नए-नए कैंप खुलने से वे अपने क्षेत्र में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और इससे क्षेत्र के विकास को भी गति मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन सुदूर ग्रामीण इलाकों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

कमांडेंट रतिकांत बेहेरा ने जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट रतिकांत बेहेरा ने सिविक एक्शन प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी ग्रामीणों और CRPF के जवानों का आभार व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस आयोजन को सफल बनाने में CRPF की 02 बटालियन की ए, बी, सी और ई कंपनियों के सभी कार्मिकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share this Article